नेपाली पेंशनरों के लिए खुलेगा झूलाघाट का झूलापुल

पिथौरागढ़। नेपाल में रह रहे भारतीय सेना में सेवा दे चुके नेपाली पेंशनरों के लिए झूलाघाट का झूलापुल खोल जायेगा। इसमें बैतडी और दार्चुला जनपदों के पेंसनर भारतीय क्षेत्र के बैंकों से अपनी पेंशन ले सकेंगे बैतडी जिले के सहायक जिला प्रमुख लोकेन्द्र सिंह नेगी ने पत्र जारी कर सूचन आम जनमानस के लिए प्रसारित की है। जिसमें 23 नवम्बर सोमवार से 27 नवम्बर शुक्रवार तक झूलाघाट  झूलापुल खोला जायेगा। इसमें सामान्य रूप से आवागमन होगा। 1350 पेंसनर झूलाघाट बैंक से पेंसन लेकर स्वदेश लौटेंगे। झूलाघाट झुलापुल सामान्य आवाजाही और नेपाली पेंसनरों के लिए खोल जाएगा, इसमें स्वास्थ्य विभाग और बैंक प्रतिनिधियों समेत सुरक्षा एजेंसियों को आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए गए हैं।


Exit mobile version