मुवानी महोत्सव में रही रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

पिथौरागढ़(आरएनएस)।  कर्नल मोहन चंद रजवार मैदान में आयोजित 9वें मुवानी महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। महोत्सव की आखिरी रात उत्तराखंड के लोक गायकों के नाम रही। समापन अवसर पर झूलाघाट से आए राहुल भट्ट की टीम ने मां महाकाली पर आधारित प्रस्तुति से महोत्सव को आध्यात्मिक कर दिया। रविवार को मुख्य अतिथि विधायक विशन सिंह चुफाल और विशिष्ट अतिथि पूर्व जिपं अध्यक्ष वीरेंद्र बोरा ने दीप जलाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक चुफाल ने स्थानीय भाषा में बोलते हुए महोत्सव को क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने का मंच बताया। उन्होंने महोत्सव के सफल संचालन के लिए समिति की सराहना की। इस दौरान उन्होंने समिति को 2 लाख की धनराशि देने की घोषणा की। फौजी ललित मोहन जोशी ने नैनीताल की मधुली ओर टक-टका-टक कमला सहित कई गीत गाकर दर्शकों को खूब नचाया। ललित गित्यार के ब्वारी चाहा बना दे गीत ने खूब तालियां बटोरी। जय काली सांस्कृतिक कला और छलिया विकास समिति ने कुमाउनी भजन की सुंदर प्रस्तुति दी। भावना कांडपाल के नृत्य ने महोत्सव में शामिल दर्शकों का मन मोह लिया। समिति अध्यक्ष कमलदीप सिंह बिष्ट ने महोत्सव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जनता और पुलिस बल का आभार व्यक्त किया। संचालन ललित शौर्य, हंस पाल, त्रिभुवन राठौर और अमरजीत ने किया।


Exit mobile version