नेपाल में चोरी के आरोप में तीन भारतीय गिरफ्तार
पिथौरागढ़। नेपाल पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी यूपी के लखीमपुर के रहने वाले हैं। उनके पास से रिवॉल्वर की गोलियां, कट्टा, पिस्टल भी बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे दिन में पालतू मवेशियों की खरीदारी करने के बहाने रेकी करते और रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। नेपाल पुलिस निरीक्षक दान सिंह भंडारी ने बताया कि बीते कुछ समय से बेलौरी क्षेत्र में बंदूक-छूरी दिखाकर लोगों से लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही थी। दो दिन पूर्व भी एक घर से छह लाख के सोने के आभूषण सहित तीन लाख की नगदी चोरी हुई थी। इसके अलावा मनोज चौधरी और प्रेमनाथ चौधरी के घर में भी चोरी हुई थी। आरोपी सोना, नगदी, मोबाइल लेकर फरार हो गए थे। इन घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने बसई बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया। रविवार को पुलिस ने यूपी लखीमपुर निवासी राजू इंद्रीश (32), मुजीवा बंजारा (27) और युसूफ अली (42) को पकड़ा है। कहा कि अब भी दो आरोपी फरार हैं। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी इंद्रीश इससे पूर्व भी चोरों की घटनाओं में शामिल रहा है और लखनऊ कारागार में आठ माह की सजा भी काट चुका है।