उधारी वसूलने के लिए नेपाल जाने देने की मांग
चम्पावत। बनबसा के व्यापारियों ने उधारी वसूलने के लिए प्रशासन से उन्हें नेपाल जाने की इजाजत देने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने थाने के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। कहना है कि नेपाल के व्यापारियों के पास उधार फंसने से अधिकांश दुकानदारों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। गुरुवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष भरत सिंह भंडारी ने बताया कि नगर 90 फीसदी व्यापारियों का कारोबार नेपाल पर आश्रित है। लॉकडाउन से पूर्व व्यापारियों ने लाखों रुपये का माल नेपाल के व्यापारियों को उधार में दिया था। लॉकडाउन के चलते सीमा सील हो गई। इससे उधार दिए माल की वसूली नहीं हो पाई है। कहना है कि देनदारी के लिए व्यापारियों में हल्द्वानी और बरेली के बड़े व्यापारियों का दबाव पड़ रहा है। इसके अलावा व्यापारियों के लिए बैंक की किस्त जमा करना मुश्किल हो रहा है। साथ ही व्यापारियों ने ग्राहकों का नाम पता रजिस्टर बनाने से का भी विरोध किया है। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, महामंत्री संजय पारीख, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल आदि शामिल रहे।