नेहरू मैदान में दो दिवसीय शहीद अंचित मेमोरियल कब्बड्डी प्रतियोगिता आरंभ

आरएनएस राजगढ़। नेहरू मैदान में दो दिवसीय शहीद अंचित मेमोरियल कब्बड्डी प्रतियोगिता आज से आरंभ हो गई। शिरगुल स्पोर्ट्स क्लब राजगढ़ द्वारा आयोजित दो दिवसीय शहीद अंचित शर्मा कब्बड्डी मेमोरियल कब्बड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता साईं कोपरेटिव बैंक के चैयरमैन व क्षेत्र के समाजसेवी राजकुमार सूद द्वारा किया गया। उन्होंने शहीद अंचित शर्मा के नाम पर प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं के लिए बेहतरीन मंच है और ऐसी प्रतियोगिताओ के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है। राजकुमार सूद ने युवाओं को नशों से दूर रखने में भी इससे पूर्व शहीद अंचित शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। क्लब के अध्यक्ष अशोक ठाकुर व महासचिव रणदीप ठाकुर ने बताया कि यह प्रतियोगिता मेट पर ग्रामीण और ओपन स्तर पर खेली जा रही है। ग्रामीण स्तर की विजेता टीम को 51 हजार और उपविजेता टीम को 20,000 नगद पुरस्कार जबकि ओपन प्रतियोगिता के विजेता को 30 हजार और उपविजेता को 20 हजार नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर शहीद के परिजन भी मौजूद रहे।