नींबूवाला के सांस्कृतिक केन्द्र में होगी एक माह की लोक बोली भाषा प्रशिक्षण कार्यशाला

देहरादून। हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र गढ़ी कैंट नींबूवाला में संस्कृति विभाग की ओर से अगस्त में एक माह की लोक बोली भाषा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में गढ़वाली कुमाऊंनी एवं जौनसारी बोली भाषा को सिखाने के लिए बोली भाषा प्रशिक्षकों द्वारा माह अगस्त से प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को सायं साढ़े तीन से साढ़े पांच बजे तक बोली भाषा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित होगी। कार्यशाला में प्रतिभाग करने के इच्छुक व्यक्ति संस्कृति निदेशालय एमडीडीए कॉलोनी चंदर रोड डालनवाला से आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त कर इसे पूर्ण रूप से भरकर संस्कृति निदेशालय में 31 जुलाई तक किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकता है। अभ्यर्थियों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। निदेशक संस्कृति बीना भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड राज्य का यह पहला सांस्कृतिक केंद्र है जो उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का एक सजीव चित्र नियमित रुप से लगातार प्रस्तुत करता रहेगा। यह केन्द्र राज्य की सांस्कृतिक विरासत को भी भावी पीढ़ी तक पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। नवनिर्मित सांस्कृतिक केंद्र में एक बृहद संग्रहालय स्थापित किया गया है, जिसमें अनेक कलाकृतियां, मूर्तिकला इत्यादि संग्रहीत है।


Exit mobile version