एनसीसी कैडेट्स ने चलाया गंगनहर घाट पर सफाई अभियान

रुड़की। चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने पुनीत सागर अभियान के तहत कोटवाल आलमपुर के पास गंगनहर के घाट तथा नहर की पटरी पर सफाई अभियान चलाया। कॉलेज प्रधानाचार्य और एनसीसी लेफ्टिनेंट ने सफाई के महत्व के बारे में लोगों को विस्तार से बताया। पुनीत सागर अभियान के तहत चौधरी भगत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य ओम सिंह सैनी तथा एनसीसी लेफ्टिनेंट सुशील आर्य ने बताया कि सफाई का अपना एक विशेष महत्व है। गांव में आसपास की सफाई के साथ-साथ गंगनहर तथा गांव में स्थित तालाबों के पानी का भी साफ होना अत्यंत आवश्यक है। गंगनहर व तालाबों में प्लास्टिक कचरा पॉलिथीन तथा वेस्ट चीजें नहीं डालनी चाहिए इससे जल प्रदूषित होता है। प्रदूषित जल गंभीर बीमारियों की जड़ है। नगर पंचायत झबरेड़ा अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र ने एनसीसी कैडेटों को कूड़ा गाड़ी उपलब्ध कराई। एनसीसी कैडेटों ने कूड़ा गाड़ी में गंगनहर तथा आसपास से निकले कचरे को डालकर उसे गड्ढे में डाला। सफाई अभियान में अरुण कुमार त्यागी, अनु देशवाल, चौधरी बलदेव सिंह, यशवर्धन, वंश, आर्यन, मोहित, आजम, शीतल, पारुल, हिमांशु, मानसिंह, शिवानी, बुलबुल, अंजलि, आस्था, रिया तथा आंचल शामिल रहे।


Exit mobile version