मंगलौर में यूपी के कार चालक की गोली मारकर हत्या

रुड़की(आरएनएस)। कोतवाली क्षेत्र के गांव खेमपुर, लंढौरा निवासी कुछ लोग रविवार सुबह अपने खेतों पर काम करने के लिए जा रहे थे। गन्ने के एक खेत में शव दिखाई देने पर सूचना ग्राम प्रधान को दी गई। प्रधान की सूचना पर इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा, उप निरीक्षक रफत अली, लंढौरा चौकी प्रभारी नवीन चौहान मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवक का पहले गला घोंटा गया, उसके बाद गोली मारी गई। मृतक के पास से उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ। उसकी शिनाख्त 24 वर्षीय चंद्रपाल पुत्र राम नरेश निवासी ग्राम भदौरा थाना हरियाबा, जिला हरदोई उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। मृतक टैक्सी चलता था। शनिवार देर शाम दिल्ली से हरिद्वार आने के लिए कुछ लोगों ने ऑनलाइन उसकी टैक्सी बुक की थी। जिन्हें लेकर वह हरिद्वार आ रहा था। इस दौरान उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस को आशंका है कि हत्यारों ने चालक की हत्या कहीं और की और शव को क्षेत्र में फेंक कर उसकी टैक्सी लेकर मौके से फरार हो गए।


Exit mobile version