एनसीसी केडेट्स ले रहे हैं ड्रिल की बारीकियां

चम्पावत(आरएनएस)।  पीजी कॉलेज लोहाघाट में एनसीसी इकाई का 6 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण जारी है। प्रशिक्षण में एनसीसी केडेट्स को ड्रिल के साथ बी और सी परीक्षा की तैयारी भी करवाई जा रही है। प्रशिक्षण में 60 एनसीसी केडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं। पीजी कॉलेज खेल मैदान में प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता के दिशा निर्देशन पर 80 यूकेबीएन एनसीसी पिथौरागढ़ से आए सीएचएम हरीश चिनवान और सीएचएम प्रमोद पढिहार के दिशा निर्देशन में एनसीसी केडेट्स को विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप कराए गए। इसके साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पीजी कॉलेज के एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. कमलेश शक्टा ने बताया कि छह दिवसीय इस विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कैडेट्स को परीक्षा संबंधी बारीकियों का अध्ययन करवाना और ड्रिल की विशेषताओं से अवगत कराना है। प्रशिक्षण में एसयूओ विवेक श्रीवास्तव, अंडर आफीसर प्रियांशी ढेक, अंडर आफीसर रवि मनराल आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!