नए कॉलेज के निर्माण को लेकर भूख हड़ताल की चेतावनी
पिथौरागढ़। नगर में नए कॉलेज निर्माण को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रनेता शासन-प्रशासन की अनदेखी से आहत हैं। उनका कहना है कि नए कॉलेज निर्माण को लेकर सीमांत के छात्र-छात्राओं को धोखा दिया जा रहा है। उन्होंने बुधवार से भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। मंगलवार को नगर के महाविद्यालय परिसर में अध्यक्ष रितिक पांडे के नेतृत्व में छात्रसंघ पदाधिकारियों को धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि कैंपस से पूर्व नए महाविद्यालय अस्तित्व में आने के सपने यहां के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा मंत्री ने दिखाए। लेकिन अब तब नए कॉलेज निर्माण को पहल नहीं हुई है। महाविद्यालय में जिले भर के छात्र-छात्राओं का दवाब है। कैंपस बनने से छात्र-छात्राओं को यहां प्रवेश तक नहीं मिलेगा। ऐसे में विण और मूनाकोट में प्रस्तावित कॉलेजों का धरातल में उतारना बेहद जरूरी है। इसे देखते हुए छात्रसंघ ने आज से भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। यहां उपाध्यक्ष अंकित ज्याला, उपाध्यक्षा चित्रा जोशी, महासचिव अनिल खाती, कोषाध्यक्ष दीपक खोलिया, सांस्कृतिक सचिव गौरव चंद्र पंत, उपसचिव मयंक चंद्रा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि शिवम कापड़ी रहे।