नववर्ष पर हुडदंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

पौड़ी(आरएनएस)।  एसएसपी ने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों की वर्चुअल समीक्षा की। इस दौरान किराएदारों के सत्यापन की कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर थानाप्रभारियों को फटकार लगाई। एसएसपी श्वेता चौबेश्वेता चौबे ने नववर्ष पर हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नववर्ष पर हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। एसएसपी ने कहा कि नववर्ष पर जिले पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों के लिए प्रशिक्षण प्राप्त पर्यटक पुलिस तैनात रहेगी जिनको अपने थाना क्षेत्रों के सभी पर्यटक स्थलों, महत्वपूर्ण स्थानों व पार्किंग स्थलों आदि की पूरी जानकारी रहेगी। ये पुलिस जवान पर्यटकों की मदद के लिए पर्यटक स्थलों पर तैनात रहेंगे। मंगलवार को बैठक में एसएसपी श्वेता चौबे ने सभी थाना प्रभारियों को शराब पीकर वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग व ओवर लोडिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। किराएदारों का सत्यापन करने को लेकर एसएसपी ने नाराजगी जताते हुए सभी थानाप्रभारियों को इसमें सुधार के निर्देश दिए।