भरोसे पर दिए गए वाहन को वापस न करने पर केस दर्ज

[smartslider3 slider='2']

श्रीनगर गढ़वाल। कोतवाली पुलिस श्रीनगर ने विश्वास पर दिए गए वाहन को वापस न करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया कि इस संदर्भ में गत 12 फरवरी को ज्योति रावत पत्नी पुष्कर सिंह रावत निवासी कमेड़ा, जामनाखाल ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उनके पति ने एक चौपहिया वाहन छोटा हाथी खरीदा था। खालिद कुरैशी जिसकी बुदेशु में दूध की डेयरी थी, वह टेस्ट ड्राइविंग के बहाने गत वर्ष 13 मई को वाहन लेकर देहरादून चला गया। वाहन को वापस मांगने पर उसने वाहन को वापस नहीं किया। पुलिस ने आरोपी को भानियावाला देहरादून के पास से गिरफ्तार किया गया। कहा आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना एसआई रणवीर रमोला को सौंपी गई है।

शेयर करें
Please Share this page as it is