नवरात्रि के पहले दिन भक्तों ने की मंदिरों में पूजा अर्चना

काशीपुर(आरएनएस)।   शारदीय नवरात्र के पहले दिन जगतजननी मां दुर्गा घरों में विराजीं है। इसके अलावा शहर के मंदिरों को भी सजाया गया है। मंदिरों के बाहर प्रसाद, चुनरी व फल-फूल की दुकानें सजी है। गुरूवार को शारदीय नवरात्रि के पहले दिन दुर्गा मंदिरों को भव्य दरबार सजाया गया है। नवरात्र के पहले दिन घरों व मंदिरों में मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना की गई। घरों में कलश स्थापना के साथ ही भक्तों ने व्रत भी रखा। मंदिरों में सुबह से ही दर्शन व पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही। वहीं मंदिरों के बाहर प्रसाद, फूल,चुनरी आदि की दुकान भी सजाई गई। जहां से लोगों ने खरीदारी कर मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान मां चामुंडा देवी मंदिर, मां मनसा देवी मंदिर, मां शीतला देवी माता मंदिर, गिरीताल मंदिर, द्रोणा सागर मंदिर, मोटेश्वर महादेव मंदिर, बाशियोवाला मंदिर, मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। इस दौरान लोगों ने पूजा अर्चना कर देश, दुनिया परिवार की खुशहाली की कामना की।