रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो का नवनिर्माण कार्य शुरु
रुडकी। रुडक़ी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो का नवीनीकरण कार्य शुरू हो गया है। प्लेटफार्म कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे यात्रियों को उतरने और चढऩे में परेशानी उठानी पड़ रही थी। रुडक़ी रेलवे स्टेशन को ए श्रेणी का दर्जा प्राप्त है। स्टेशन पर बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर रेलवे अधिकारियों ने कवायद शुरू कर दी है। कोरोना के चलते फिलहाल ट्रेनों का संचालन प्रभावित है। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो को तोडक़र नया बनाया जा रहा है। प्लेटफार्म नंबर दो पर कई जगह फर्श नीचे धंस गया था। इसके अलावा प्लेटफार्म के किनारे भी टूट गए थे। इससे ट्रेन में उतरते और चढ़ते समय यात्रियों के पैर फिसल कर गिरने का खतरा बना रहता था। इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर दो क्षतिग्रस्त हो चुका था। बताया कि प्लेटफार्म को बनाने का कार्य शुरू किया गया है। बताया कि प्लेटफार्म की ऊंचाई भी बढ़ाई जाएगी।