नवमी पर पूर्णागिरि धाम में भक्तों का लगा तांता

चम्पावत। पूर्णागिरि माता के दर्शन के लिए नवमी को भक्तों का तांता लगा रहा। करीब 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में शीश नवाया। साथ ही ब्रह्मदेव स्थित सिद्धबाबा धाम में भी पूजा अर्चना की। दशहरे को लेकर सुरक्षा के व्यापाक प्रबंध किए गए हैं। नवमी और दशहरे को श्रद्धालुओं की पूर्णागिरी में हमेशा से ही भारी भीड़ होते आई है। इस बार भी प्रशासन ने विजय दशमी को भारी भीड़ की संभावना जताई है। मंदिर समिति के स्वयं सेवक भक्तों को भरपूर सुविधाएं देने का प्रयास कर रहे हैं। यूपी के अलावा नेपाल से हजारों संख्या में भक्त पूर्णागिरि पहुंच रहे हैं। वहीं बाहरी राज्यों से लोग नवरात्रों में उपवास रख माता के दर्शन को आ रहे हैं। हालांकि इन दिनों मंदिर समिति के पदाधिकारी और पुजारी चुनाव को लेकर व्यस्त हो रहे हैं। प्रशासन समय-समय पर मेले की स्थित परख रहा है। मंदिर समिति अध्यक्ष भुवन पांडेय ने धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं का मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।


Exit mobile version