एसपी ने किया स्मार्ट बैरिक का शुभारंभ

चम्पावत। पुलिस लाइन चम्पावत में एसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस जवानों के लिए बनाए गए आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्मार्ट पुलिस बैरिक का किया शुभारंभ किया। पुलिस कर्मचारियों के रहन-सहन के स्तर में सुधार कराते हुए जनपद में पुरानी बैरिकों का आधुनिकरण करवाकर विभिन्न सुविधाओं से युक्त कराया गया है। जिसमें कर्मचारियों को ड्यूटी के बाद बैरिकों में आकर घर जैसा सुकुन महसूस हो सकेगा। सभी जवानों को अन्यत्र पोस्टिंग होने या ड्यूटियों में बाहर जाने के दौरान सामान व बिस्तर नहीं ले जाना पड़ेगा। इससे पूर्व में पुलिस लाइन चम्पावत, कोतवाली चम्पावत, थाना टनकपुर, थाना लोहाघाट, चौकी चल्थी, ठुलीगाड बैरिकों का उच्चीकरण किया गया है। स्मार्ट पुलिस बैरिकों में दीवान बैड व प्रत्येक बैड के पास जवानों के सामान को सुव्यवस्थित तरीके से रखने हेतु एक-एक अलमारिया, डेस्क स्थापित हैं। पुलिस बैरिकों के अतिरिक्त चम्पावत में पुलिस भोजनालयों का भी उच्चीकरण किया गया है। जिसमें सप्ताह में एक दिन पहाड़ी व्यंजनों को भी शामिल किया गया है। यहां सीओ वीसी पंत, कोतवाल योगेश कुमार उपाध्याय रहे।


Exit mobile version