नवविवाहिता और युवक ने फांसी लगाकर दी जान

कानपुर (आरएनएस)। शहर के बर्रा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर नवविवाहिता और युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वजन की सूचना पर पहुंची बर्रा पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। घटना से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
सजेती के सरगांव निवासी गुड़िया उर्फ अंजली (21) की शादी इसी साल 16 फरवरी को कानपुर देहात के मूसानगर के गोविंद प्रजापति से हुई थी। गोविंद पत्नी के साथ बर्रा विश्व बैंक में किराए पर रहकर प्राइवेट जॉब करते थे। शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अंजली ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। भाई उमेश व स्वजन ने गोविंद व उसके स्वजन पर दहेज की मांग को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया।
हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। वहीं घाटमपुर के मिलकिनपुर निवासी रसिक बिहारी उर्फ राहुल (25) बर्रा के संघर्ष नगर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। बीएड करने के बाद भी नौकरी न मिलने के चलते राहुल काफी अवसाद में चल रहा था। शनिवार रात उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने स्वजन को घटना की जानकारी दी तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।


Exit mobile version