Site icon RNS INDIA NEWS

नौला फाउंडेशन ने की महिला सशक्तीकरण आत्मनिर्भरता अभियान की शुरूआत

अल्मोड़ा। नौला फाउंडेशन की ओर से महिला सशक्तीकरण आत्मनिर्भरता अभियान की शुरूआत की गई है। बिंता-भतौरा फाउंडेशन के संरक्षक प्रेम सिंह बनेशी व पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रही कमला कैड़ा ने इसका शुभारंभ किया। फाउंडेशन के संरक्षक किशन चंद्र भट्ट ने कहा कि फाउंडेशन के उद्देश्यों व कार्यों की जानकारी दी। कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को स्वरोजगार से जोडऩा अभियान का मुख्य उद्देश्य है। पर्यावरण प्रेमी कमला कैड़ा ने कार्यक्रम की सराहना की। इस मौके पर 50 से अधिक महिलाओं रक्षाबंधन के उपहार के तौर पर फलदार पौधों का भी वितरण किया गया। मौके पर टीम सदस्य संदीप मनराल, भूपेंद्र बिष्ट, गणेश कठायत, ग्राम प्रधान सुरना, भतौरा, बिंता के अलावा महिला मंगलद की अध्यक्ष पार्वती रावत आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version