23/08/2024
नौकरी का झांसा देकर युवक का सामान लूटा

रुड़की(आरएनएस)। बाहरी राज्य के एक व्यक्ति को ठग ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसका सामान लूट लिया। ठग ने व्यक्ति के किडनी और लीवर को भी अच्छे दाम में बिकवाने की बात कही थी। अत्यधिक खराब आर्थिक स्थित के चलते युवक तैयार भी हो गया था। पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उप निरीक्षक संदीपा भंडारी को मामले की जांच सौंप गई है। रुड़की कोतवाली को कोरापुट सदर ओडीसा निवासी राकेश कुमार गुरु ने तहरीर देकर बताया कि पिछले सप्ताह एक व्यक्ति से फोन पर बात हुई थी। उसने रुड़की में काम दिलाने की बात कही थी। पीड़ित के मुताबिक नौकरी और कुछ कर्ज चुकाने के लिए उसे काफी पैसों की जरूरत थी। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने 15 से 20 हजार रुपये एडवांस दिलाने की बात कही थी। कहा था कि 25 से 30 हजार रुपये तक की नौकरी भी दिलवा देगा।