नौकरी के नाम पर खाते से उड़ा दिए 98 हजार

रुड़की। नामचीन कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगों ने पहले तो महिला के बैंक खाते की जानकारी ली, और फिर उसमें से 98 हजार की रकम पार कर दी। शिकायत पर साइबर थाने की जांच में इसकी पुष्टि हुई। लक्सर की सुल्तानपुर चौकी के निहंदपुर गांव के सादिक की पत्नी शाहीन शिक्षित महिला है। उसका एक बैंक में अलग एकाउंट है। फरवरी के आखिरी सप्ताह में उसके व्हाट्सप पर स्टेशनरी बनाने वाली नामचीन कंपनी में नौकरी का मैसेज आया। बताया गया कि उसकी नौकरी का एप्रूवल हो गया है। इसके बाद उससे पहले 620 रुपये पंजीकरण के और फिर 31 रुपये अन्य शुल्क मंगवाया गया। इसी दौरान ठगों ने उसके बैंक खाते की जानकारी ले ली। इसके बाद 24 फरवरी में चार बार करके उसके एकाउंट से 98 हजार रुपये पार कर दिए गए।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version