नदी के तेज बहाव में टापू पर फंसे मजदूरों को पुलिस ने क्रेन से बाहर निकाला

हरिद्वार। रविवार की सुबह आयी तेज बारिश के चलते श्यामपुर क्षेत्र में पीली नदी में पानी की मात्रा बढऩे पर पुल निर्माण में लगे 4 मजदूर नदी के बीच टापू पर फंस गए। जिन्हें थाना श्यामपुर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से नदी से बाहर निकाला। श्यामपुर क्षेत्र में पीली नदी पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। पुल निर्माण में लगे चार मजूदर सरजीत खान पुत्र शब्बीर खान निवासी खतोला बरेली उत्तर प्रदेश, सलमान पुत्र अख्तर खान निवासी नगरिया बरेली उत्तर प्रदेश, फिरोज पुत्र मौसम खान निवासी खतोला बरेली उत्तर प्रदेश, शोएब पुत्र हसनैन निवासी नगरिया बरेली उत्तर प्रदेश रात को काम खत्म करने के बाद नदी के बीच टापू पर सो गए। शनिवार रात व रविवार को सवेरे हुई तेज बारिश के कारण नदी का जल स्तर बढ़ गया। जिससे टापू पर सो रहे चारों मजदूर फंस गए। नदी के बीच टापू पर मजदूरों के फंसे होने की सूचना पर श्यामपुर थानाध्यक्ष अनिल चौहान मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तथा एसडीआरएफ एवं कंट्रोल रूम को भी स्थिति से अवगत कराया। परन्तु समय का अभाव और लगातार जल स्तर बढऩे के कारण उन्होंने एनएचआई की क्रेन बुलाकर सभी मजदूरों को सकुशल नदी से बाहर निकलवाया। साथ ही एनएचआई के अधिकारियों एवं मजदूरों को बारिश के मौसम में नदी में न जाने के लिए ताकीद किया गया। साथ ही नदी किनारे बसे सभी गांव में एनाउंसमेंट कराया गया है कि कोई भी नदी के पार न जाये तथा नदी के पास जिनके घर एवं झुग्गी झोपड़ी है वह भी नदी से दूर रहे व सतर्कता बरतें।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version