नौकरी के नाम पर झांसे से शादी कराने का आरोप

रुड़की। युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसका जबरन विवाह करा दिया। बाद में पीड़िता के अश्लील फोटो बनाकर उसे डराया धमकाया गया। पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना बहादराबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन पहले उसकी मुलाकात मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के झबीरनजट निवासी विकास के साथ हुई थी। आरोपी ने उसे बताया कि वह उसकी सरकारी नौकरी लगवा सकता है। इसके बाद आरोपी ने अपने कई अन्य साथियों, परिजनों से भी उसकी मुलाकात कराई। परिवार के लोगों के साथ अन्य लोगों से भी उसकी जान-पहचान बढ़ गई। आरोप है कि उसे बहला-फुसलाकर विकास के साथ रुड़की रजिस्ट्रार कार्यालय में शादी करा दी। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसकी नौकरी नहीं लगवाई और न ही उसे सही तरीके से रखा।