Site icon RNS INDIA NEWS

ऊर्जा निगम ने एक दिन में वसूले 12 लाख, 32 कनेक्शन काटे

रुड़की(आरएनएस)।  ऊर्जा निगम लक्सर डिविजन वसूली में पिछड़ रहा है। निगम के निदेशक परिचालन ने शनिवार को समीक्षा बैठक में इस पर नाराजगी जताई है। इसके बाद निगम की तीन टीमों ने वसूली अभियान शुरू कर दिया है। सोमवार को पहले दिन 12 लाख रुपये वसूल कर 32 बकायेदारों के कनेक्शन काटे हैं। क्षेत्रीय लोग बिजली बिल जमा करने में काफी लेटलटीफ हैं। ऊपर से बीते सीजन में बाढ़ के कारण गन्ने की फसल खराब होने से किसानों के नलकूप के पूरे साल के बिल बकाया है। इससे लक्सर में ऊर्जा निगम वसूली में पिछड़ रहा है। शनिवार को निगम के निदेशक (परिचालन) एमआर आर्या ने जिले की सभी डिवीजनों की बैठक में वसूली की समीक्षा करते हुए लक्सर में वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इस पर लक्सर में निगम के एसडीओ प्रवेश कुमार, अमीचंद, विवेक गुप्ता के नेतृत्व में तीन टीमों ने सोमवार से बकाया बिलों की वसूली का अभियान शुरू किया। टीमों ने पहले दिन लक्सर, निरंजनपुर, पथरी और रायसी में छापेमारी की।


Exit mobile version