नौकरी के बहाने युवती से सामूहिक दुष्कर्म

रुड़की। रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने शनिवार को कलियर थाने में तहरीर देकर बताया कि पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा निवासी दो व्यक्तियों ने उसे नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उसे कलियर के एक होटल में बुलाया था। जहां उसे बातचीत के दौरान कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। आरोप है कि उसके बेहोश हो जाने के बाद दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश आने पर उसने इसका विरोध किया तो दोनों व्यक्तियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद युवती ने कलियर थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर दोनो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 53 वर्षीय मुर्तजा और 59 वर्षीय मुस्तकीम निवासीगण गांव पदार्था उर्फ धनपुरा के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार देर रात मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को पुलिस ने कलियर नए पुल के पास दरगाह पीर गेब शाह के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। टीम में एसओ मनोहर सिंह भंडारी, एसआई शिवानी नेगी, संजय पाल, रविंद्र बालियान शामिल रहे।