02/11/2022
नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से हुई ठगी

हल्द्वानी। नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से हजारों की ठगी कर ली गई। पुलिस के अनुसार देवलचौड़ निवासी जगमोहन सिंह ने बीते दिनों एक पोर्टल पर नौकरी के लिए आवेदन किया। इस बीच उसे एक शख्स का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को नौकरी दिलाने वाली ऑनलाइन वेबसाइट का कर्मचारी बताया और नौकरी लगवाने का दावा किया। इसके लिए जगमोहन से 20780 रुपये वसूल लिए और कुछ दिन इंतजार करने को कहा। कुछ दिनों बाद जगमोहन ने उक्त नंबर पर संपर्क साधने का प्रयास किया तो वह नंबर बंद निकला। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।