नौगांव के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  नौगांव के बर्नीगाड से कुछ दूरी पर स्थित चामी के एक होटल में काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार सुबह मौत हो गई। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद युवक की मौत का कारण हार्टअटैक बताया गया है। लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस व प्रशासन से मामले की जांच की मांग उठाई है और शव को उठाने से मना कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की एसआईटी जांच करवाई जा रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह को भटवाड़ी ब्लॉक के भंकोली निवासी 33 वर्षीय राजेंद्र पुत्र स्व. श्रीपति लाल होटल में दर्द से तड़प रहा था। होटल कर्मियों ने इसकी सूचना तत्काल परिजनों को दी। परिजनों से पहुंचने तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव को परिजन जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले आए। डॉक्टरों के पैनल ने शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक का जिक्र किया। लेकिन परिजनों का आरोप है कि युवक का सिर फटा था और खून निकल रहा था। आरोप लगाया कि होटल में सीसीटीवी कैमरे खराब बताए जा रहे हैं। उन्होंने युवक की हत्या की आशंका जताई है। इसको लेकर सुबह से परिजन व ग्रामीण अस्पताल में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर डटे रहे। इसके बाद शाम को ग्रामीण डीएम व एसपी से भी मिले। ग्रामीणों ने शनिवार देर शाम तक शव का दाह संस्कार नहीं किया था। दूसरी ओर एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि मामले की जांच को स्पेशल टीम का गठन किया गया है जोकि इस घटना की जांच करेगी।


Exit mobile version