नौगांव के देवलसारी भद्रेश्वर महादेव के कपाट खुले

उत्तरकाशी। भद्रेश्वर महादेव का कपाट गुरूवार को देवलसारी में विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। पंडितों के द्वारा हवन पूजा आदि कार्यक्रमों के साथ भद्रेश्वर महादेव के कपाट हमेशा भाद्रपद माह में खोले जाते हैं। भद्रेश्वर देवता आठ गांव के ईष्ट देवता हैं। कपाट खोलने के बाद देवता की डोली मुंगरा गांव के लिए रवाना हुई। मुंगरा गांव के बाद देवता की डोली आठ गांवों के लिए बारी-बारी से भ्रमण पर निकलेगी। जहां बद्री शर्मा महादेव का मेला पूरे आठ गांवों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। मंदिर समिति के अध्यक्ष जयवीर सिंह परमार ने बताया कि मुंगरागांव के बाद देवता की डोली गांव गांव के भवन पर निकलेगी, जहां लोग भद्रेश्वर महादेव की डोली का बेस सर्विस से इंतजार कर रहे हैं। हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी देवता का मेला प्रत्येक गांव में मनाया जाएगा। मौके पर देवलसारी मंदिर समिति के अध्यक्ष जयवीर सिंह परमार, नगर पंचायत अध्यक्ष शशि मोहन राणा, जिला नियोजन समिति के सदस्य विजयपाल सिंह रावत, सोबेंद्र सिंह, सुनील नौटियाल, अनिल नौटियाल, अरविंद नौटियाल, संदीप नौटियाल, विजय सिंह रावत, विपिन परमार, पूर्व प्रमुख यशवंत कुमार आदि श्रद्धालु कपाट खुलने के अवसर पर मौजूद थे।