देश में पिछले 24 घंटे में 3.17 लाख लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.17 लाख मामले सामने आए हैं. इस साल ये पहली बार है जब देश में दैनिक कोविड मामलों का आंकड़ा 3 लाख के पार गया हो. पिछले एक दिन में 491 लोगों की कोविड से मौत हो गई और 2.23 लाख रिकवरी दर्ज की गई.

देश में एक्टिव केसों की संख्या 19 लाख पार कर गई है और डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 16.41% हो गया है.

ओमिक्रॉन के कारण अस्पताल में हो रही भर्ती-मौतें: WHO

WHO के प्रमुख ट्रेडोस एडनॉम घेबियस ने कहा है कि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट दुनियाभर में अस्पतालों में भर्ती होने का और मौतों का कारण बन रहा है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस का आंकड़ा 333.5 मिलियन के पार पहुंच गया है, जबकि मौतें 5.55 मिलियन से अधिक हो गई हैं. वहीं, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 9.68 बिलियन है.

शेयर करें..