15/01/2022
पिछले 24 घंटों में 2.68 लाख से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 2,68,833 नए मामले सामने आए हैं और 1,22,684 रिकवरी हुईं हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 14,17,820 है।
देशभर में अब ओमिक्रोन (Omicron) के कुल मामलों की संख्या 6,041 है और इस समय दैनिक पॉजिटिविटी रेट 16.66 फीसदी है।
भारत में हर दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है एक दिन पहले के मुकाबले कोरोना वायरस के मामले 4,631 ज्यादा आए हैं। मौत आंकड़ों में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली है. कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों का आकड़ा 402 है।
भारत में कोरोना के कुल मामले अब 3,68,50,962 है, मौतों का कुल आंकड़ा 4,85,750 को पार कर गया है। देशभर में 1,56,02,51,117 लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं।