पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 2.47 लाख से अधिक मामले, सक्रिय मामले पहुँचे 11 लाख पार

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी जारी है। देश में पिछले एक महीने में 2.47 लाख मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या का आंकड़ा 11 लाख पार कर गया है। तेजी से फैलते ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़कर 5,488 हो गए हैं।

दुनिया में कोविड के 31.53 करोड़ मामले
कोरोना के वैश्विम मामलों की संख्या बढ़कर 31.15 करोड़ हो गई है। वहीं, इस महामारी ने अब तक कुल 55.1 लाख लोगों की जान ले ली है। साथ ही महामारी से बचाव के लिए टीके की कुल 9.51 अरब खुराकें दी जा चुकी है।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले 315,390,402 और मरने वालों की संख्या 5,510,327 है, जबकि दिए गए कुल वैक्सीन की संख्या बढ़कर 9,519,485,774 हो गई है।


शेयर करें