शिक्षा विभाग की जांच के बाद सेंट पीटर्स स्कूल के प्रधानाचार्य को हटाने के निर्देश

रुद्रपुर। व्यापार मंडल की शिकायत पर शिक्षा विभाग की जांच कराने के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सेंट पीटर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य को हटाने के निर्देश दिए है। 23 अप्रैल को व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज, महामंत्री विजय अरोरा एवं कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला ने एसडीएम को ज्ञापन देकर आरोप लगाया था कि सेंट पीटर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य ने कोरोनाकाल में घोर लापरवाही बरतते हुए स्कूल खोल कर बच्चों को बुलाया। इस दौरान स्कूल में कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए बीती 11 अप्रैल को कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अधिकांश लोग कोरोना संक्रमित हो गये। इसके कारण कोरोना वायरस से एक शिक्षिका की मृत्यु हो गयी। व्यापार मंडल ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंप दी। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को प्रधानाचार्य हटाने के निर्देश दिए है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उनके निर्देश का पालन नहीं किया गया तो स्कूल की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं इस संबंध में स्कूल प्रबंधन से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने अपना कोई पक्ष नहीं रखा। सीईओ आरसी आर्या ने बताया कि स्कूल प्रबंधन को नोटिस दिया गया है। स्कूल प्रबंधन द्वारा अपना पक्ष नहीं रखने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version