जंगली सुअर का शिकार करते तीन शिकारी दबोचे

काशीपुर। तराई पश्चिम वन प्रभाग के पतरामपुर रेंज के दुर्गापुर बीट में जंगली सुअर का शिकार करते तीन शिकारियों को धर दबोचा। उनके कब्जे से सुअर का मांस, शिकार में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की। तीनों आरोपियों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। वन क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दुर्गापुर बीट जंगल में दबिश देकर तीन शिकारियों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से प्रतिबंधित जंगली सुअर का मांस एक कुल्हाड़ी बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राजू, मंगत, धर्मेंद्र निवासी भोगपुर डैम बताया। आरोपियों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।


Exit mobile version