नशे के इंजेक्शन सहित दो गिरफ्तार

हरिद्वार। नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार 105 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से दो लोगों के नशीले इंजेक्शन लेकर सुभाषनगर जाने की सूचना मिलने पर एसआई महिपाल सिंह ने टीम के साथ त्रिमूर्ति नगर के पास नहर पटरी पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया। चेकिंग के दौरान स्कूटी पर आए दो लोगों को पुलिस टीम ने दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 105 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम शहदुल्ला निवासी निकट पावधोई मस्जिद मौहल्ला पावधोई ज्वालापुर व हारून उर्फ छोटा निवासी ईदगाह रोड कोतवाली ज्वालापुर बताए। एसआई महिपाल सिंह ने बताया मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती को बुलाया गया। ड्रग इंस्पेक्टर के इंजेक्शन के प्रतिबंधित होने की पुष्टि किए जाने पर शहदुल्ला व हारून उर्फ छोटा को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई प्रशांत बहुगुणा, कांस्टेबल नितुल यादव, आशीष बिष्ट, पंकज शर्मा शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version