अपशिष्ट निस्तारण अभियान के तहत भेल ने किया स्वच्छता गतिवधियों का आयोजन

हरिद्वार। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक अपशिष्ट निस्तारण अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न संस्थानों एवं संगठनों को अपशिष्ट निस्तारण एवं साफ-सफाई हेतु विशेष निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के अनुपालन में बीएचईएल हरिद्वार में भी अनेक स्वच्छता गतिविधियाँ आयोजित की गयीं। बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा ने अभियान के तहत आयोजित गतिविधियों की सराहना करतें हुए कहा कि इस तरह के अभियान निरंतर रूप से चलाए जाने चाहिए। जिससे स्वच्छता को बरकरार रखा जा सके। उल्लेखनीय यह भी है कि अपशिष्ट निस्तारण के अंतर्गत बीएचईएल कारखाना परिसर में कुल 4 स्थानों को चिन्हित किया गया। जिनमें से बैटरी स्क्रैप निस्तारण का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इसके तहत कुल 21.79 मीट्रिक टन वजन की बैटरी को हटाकर 78 वर्ग मीटर का स्थान अवमुक्त किया गया। ब्लेड कट-ऑफ स्क्रैप का कार्य भी पूरा हो चुका है। जिससे 56 वर्ग मीटर का स्थान खाली हुआ। स्वार्फ और वेस्ट वुड स्क्रैप निस्तारण कार्य वर्तमान में प्रगति पर है। जिसके पूर्ण होने पर 320 वर्ग मीटर का स्थान अवमुक्त हो जाएगा। इसी क्रम में कारखाना परिसर तथा बीएचईएल उपनगरी में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान भी चलाए गए। जिनमें अनेक बीएचईएल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version