नशे के इंजेक्शन व टेबलेट की खेप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलिस ने बहेड़ी (यूपी) से किच्छा में नशे के इंजेक्शन की खेप पहुंचाने आए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर दिया है। आरोपी नशे के आदी लोगों को महंगे दामों पर इंजेक्शन बेच कर मोटा मुनाफा कमा रहा था।
शनिवार को एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने कोतवाली में प्रेसवार्ता कर बताया कि शुक्रवार सायं दरऊ चौकी प्रभारी बसंत प्रसाद पुलिस कर्मियों के साथ ग्राम कुरैया के निकट गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति बहेड़ी से उत्तराखंड में नशे के इंजेक्शन लेकर जा रहा है। पुलिस ने कुरैय्या तुलसी द्वार मार्ग पर सड़क किनारे खड़े संदिग्ध को दबोच लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से कट्टे में भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन बरामद किए। आरोपी ने अपना नाम इस्तकार पुत्र शिराज अहमद निवासी ग्राम भैसिया पोस्ट सियाठेरी थाना शीशगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस की सूचना तहसीलदार सुरेश चन्द्र बुड़लाकोटी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बरामद किए गए प्लास्टिक के कट्टे की तालाशी ली। पुलिस ने कट्टे में 116 फेनिरामाइन मेलेट इंजेक्शन, 16 डायजेपाम, 1020 टेबलेट अल्प्राजोलम , 200 ट्रामाडोल डाइसाइक्लोमीन व एसिटामिनोफेन कैप्सूल बरामद किए। आरोपी इंजेक्शन व दवाओं को रखने संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि ऊधमसिंह नगर में नशीले इंजेक्शन व टेबलेट की मांग अधिक है। जिस पर वह बहेड़ी दो मेडिकल से नशीले इंजेक्शन व टेबलेट लाकर किच्छा व लालपुर क्षेत्र में नशे के आदी हो चुके युवाओं को महंगे दाम पर बेचता। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा कायम कर दिया है।

इंटरमीडिएट पास है आरोपी
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी इंटरमीडिएट पास है और प्रतिबंधित दवाइयां बेचने का कार्य करता है। आरोपी के पास से अहम जानकारी मिली है। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी करने का प्रयास किया जा रहा है।