नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत पुलिस ने किया वाहन चालकों, दुकानदारों व आमजन को जागरुक

अल्मोड़ा। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए चल रहे नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत आमजन को ड्रग्स के प्रति जागरुक करने हेतु व्यापक स्तर पर विभिन्न जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
रविवार 25 जून को थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में लमगडा पुलिस द्वारा नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत शहरफाटक बाजार में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर बस/टैक्सी/ट्रक चालकों, स्थानीय दुकानदारों व आमजन को ड्रग्स के प्रति जागरूक करते हुए नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर नशा मुक्त जीवन जीने हेतु प्रेरित किया गया। वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने तथा वाहन चलाते समय नशे का सेवन नही करने की सख्त हिदायत दी गई। इसके अतिरिक्त साईबर अपराध के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बचाव के उपाय सहित हेल्पलाईन नम्बर 1930 की जानकारी दी गई।


Exit mobile version