Site icon RNS INDIA NEWS

बदरी-केदार दौरे पर पीएम मोदी ने किया धर्म के नाम पर पाखंड का ढोंग : नौटियाल

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस पौराणिक सांस्कृति संवर्द्धन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य नरेश आनन्द नौटियाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के श्रीकेदारनाथ-बद्रीनाथ दौरे को धर्म के नाम पर पाखंड करने का अरोप लगाते लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीकेदारनाथ-बद्रीनाथ की यात्रा के दौरान धर्म के नाम पर पाखंड का ढोंग किया है।
देहरादून में राजपुर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में आचार्य नरेश आनन्द नौटियाल ने कहा कि मन्दिर समिति के नियमानुसार मन्दिर परिसर में फोटो खिंचवाना तथा लाईव दर्शन करवाना वर्जित है। इसके बावजूद पीएम नरेन्द्र मोदी ने हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने नियम विरूद्ध मन्दिर के आचार्यों को भूमि पर बैठाकर और खुद चौकी पर बैठकर पूजन करवाया गया। जो कि आचार्य परम्परा का उलंघन था। इसे एक प्रकार का आडंबर कहा जायेगा।
आचार्य नरेश आनन्द नौटियाल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री केदारनाथ में स्वास्थिक का चिह्न पीठ पर धारण कर बाबा केदार का पूजन किया। इसका लाईव प्रसारण करवाया गया, जो कि नियम ही नहीं धर्म विरूद्ध भी था। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा केरल में कुबेर जी की मूर्ति स्थापित की जाती है। तथा उसके पूजन के विषय में प्रचारित करवाता है तो भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट अपने वक्तव्य में उसे धर्म विरूद्ध बताते हैं। इसी विषय में श्रीबद्रीनाथ के रावल जी भी मन्दिर समिति तथा हक हकूक धारियों से माफी मांगने की मांग करते हैं। वहीं, उनकी पार्टी के सर्वेसर्वा की ओर से हिन्दू मान्यताओं और परम्पराओं को ध्वस्त किया जाता है उनसे कुछ नहीं कहते हैं। इस मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी भी उपस्थित थीं।


Exit mobile version