नरभक्षी गुलदार से निजात दिलाने की मांग

नई टिहरी। देवप्रयाग ब्लॉक के हिंडोलाखाल क्षेत्र में नरभक्षी गुलदार से निजात दिलाने और पीडि़त परिवारों को उचित मुआवजा दिये जाने हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव यशपाल चौहान ने वन मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। टिहरी जिले के प्रभारी व वन मंत्री की ओर से ज्ञापन के आधार पर डीएफओ नरेंद्रनगर को नरभक्षी गुलदार प्रभावित क्षेत्र हिंडोलाखाल में वन विभाग की और टीम तैनात किये जाने तथा ग्रामीणों को पूरी सुरक्षा दिये जाने के निर्देश दिये गये। कांग्रेस प्रदेश सचिव ने बताया कि उनका गांव कोटी गुसाईं की नरभक्षी गुलदार प्रभावित क्षेत्र से सटा है। क्षेत्र में गुलदार के आंतक के मध्यनजर उन्होंने वन मंत्री से देहरादून में भेंट कर क्षेत्रवासियों को नरभक्षी गुलदार से जल्दी निजात दिलाये जाने का अनुरोध किया है। वन मंत्री ने मामले का संज्ञान लेते डीएफओ नरेंद्रनगर से फोन से बात कर इस संबंध में आवश्यक जानकारी ली, और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिये।