20/05/2022
नंदा देवी एक्सप्रेस में यात्री का लैपटॉप चोरी
देहरादून। दिल्ली से दून आ रही नंदा देवी एक्सप्रेस में दवा कंपनी से जुड़े यात्री का लैपटॉप चोरी हो गया। यात्री ट्रेन से उतरकर अपने होटल पहुंचे। वहां दिन में लैपटॉप निकालने को ट्राली बैग खोला। वह गायब मिला तो जीआरपी थाने में तहरीर दी।
विनीत शुक्ला निवासी वेस्ट गुरू अंगदनगर दिल्ली एक दवा कंपनी से जुड़े हैं। वह 17 मई को काम के सिलसिले में दिल्ली से दून आ रहे थे। 17 मई की रात वह दिल्ली से नंदा देवी एक्सप्रेस में सवार हुए। मेरठ में वह सो गए। सुबह ट्रेन दून स्टेशन पहुंची तो ट्रेन से उतरकर अपने होटल चले गए। वहां दिन में देखा तो ट्राली बैग से लैपटॉप चोरी हो गया था। इसे लेकर उन्होंने इसे लेकर जीआरपी थाने जाकर तहरीर दी। इंस्पेक्टर जीआरपी थाना टीएस राणा ने बताया कि विनीत की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।