नंदा गौरा योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक में आवेदनों के हुए परीक्षण

अल्मोड़ा। उत्तराखंड सरकार की नंदा गौरा योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। बैठक में नंदा गौरा योजना के अंतर्गत 12वीं पास बालिकाओं के लिए 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता एवं बालिकाओं के जन्म पर दिए जाने वाली 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता के लिए प्राप्त आवेदनों पर चर्चा हुई। जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसाद ने बैठक में बताया कि सभी आवेदन नंदा गौरा योजना के पोर्टल पर ही प्राप्त किए जाते हैं। जनपद में सभी विकासखंडों के इस योजना के तहत 817 आवेदन बालिका जन्म के तथा 2795 आवेदन 12वीं पास बालिकाओं के हैं। आवेदनों को सुपरवाइजर एवं विकासखंडों में तैनात बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा परखा जाता है। तत्पश्चात आवेदन जिला स्तरीय समिति के सम्मुख आते हैं तथा जिला स्तरीय समिति द्वारा संस्तुति के बाद उन्हें शासन को प्रेषित किया जाता है। बैठक में समिति द्वारा रैंडमली 51 आवेदनों का परीक्षण किया गया तथा सभी आवेदनों को सही पाया तथा शासन को प्रेषित किए जाने के लिए अपनी सहमति प्रदान की। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि प्राप्त आवेदनों को वर्ष में न्यूनतम दो बार समिति की बैठक बुलाकर शासन को प्रेषित किए जाने की व्यवस्था बनाई जाए। ऐसा करने से सभी आवेदनों का परीक्षण करने में सहूलियत रहती है। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चंदन सिंह बिष्ट, सहायक कोषाधिकारी इंद्र सिंह बिष्ट समेत बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version