नानकमत्ता में नेपाली नागरिक सहित दो लोग स्मैक तस्करी में गिरफ्तार

रुद्रपुर(आरएनएस)।  पुलिस ने 45 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास 8000 रुपये नेपाली मुद्रा भी बरामद हुई। पुलिस ने प्रयुक्त बाइक भी सीज की है। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम मच्छी झाले से बिसौटा को जाने वाली पक्की सड़क पर गुरुवार को चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो व्यक्तियों को रोका तो वह भागने लगे। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। आरोपी बाइक चालक सुखदेव सिंह पुत्र कुलवन्त सिंह निवासी बिजली कॉलोनी, सिद्धा नवदिया और दूसरा सवार तेज सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी कंचनपुर ब्रह्मदेव, जिला-कंचनपुर, नेपाल के पास से स्मैक बरामद हुई। तेज सिंह के कब्जे से 6.65 ग्राम स्मैक और सुखदेव सिंह उपरोक्त के कब्जे से 38.47 ग्राम स्मैक मय पन्नी बरामद हुई। पूछताछ में तेज सिंह ने पुलिस को बताया कि वह नेपाली नागरिक हैं। वह स्मैक खरीदने खटीमा से आया है। दोनों आरोपियों ने स्मैक लाने का स्रोत पूछने पर बताया कि वह स्मैक बिजली कॉलोनी सिद्धा नवदिया नानकमत्ता, मजरा तिकोनिया जिला लखीमपुर से खरीदकर लाये थे। वह भारतीय और नेपाली लोगों को स्मैक बेचते हैं। दोनों आरोपियों ने पुलिस को स्मैक तस्करी में कई लोगों के नाम भी उजागर किये हैं। इसमें राज्य से लेकर यूपी के लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ने वाली टीम में एसआई संजय कुमार, एसआई मनोज जोशी, नवीन जोशी शामिल रहे। नेपाल सीमा से मिली थी शिकायत, स्पेशल ब्रांच ने भी की पूछताछ नानकमत्ता। एसएसपी मणिकांत मिश्रा को स्पेशल ब्रांच, नेपाल सीमा से अभियुक्त सुखदेव और उसके भाई लखविंदर के खिलाफ शिकायतें मिली थीं। शिकायत में बताया गया था कि ये लोग नेपाली मूल के युवाओं को स्मैक बेच रहे हैं। इस मामले में, स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों ने भी गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ की है। साथ ही, नेपाल की पुलिस को भी इस कार्रवाई के बारे में सूचित कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुखदेव का भाई लखविंदर पहले भी दो बार एनडीपीएस अधिनियम के तहत जेल जा चुका है। वहीं, गिरफ्तार अभियुक्त सुखदेव भी पहले एक बार झनकईया थाने से एनडीपीएस मामले में जेल जा चुका है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version