
रुद्रपुर (आरएनएस)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सितारगंज में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक छात्रा पेट्रोल की बोतल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़ गई। छात्रसंघ अध्यक्ष पद का नामांकन रद्द किए जाने से नाराज छात्रा ने कॉलेज प्रशासन पर हाई कोर्ट के आदेशों की अवहेलना का आरोप लगाया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा को समझा-बुझाकर नीचे उतारा।
छात्रा राजविंदर कौर ने बताया कि उसने छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने उसका नामांकन निरस्त कर दूसरे प्रत्याशी को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया। छात्रा का कहना है कि उसका नामांकन गलत तरीके से रद्द किया गया और उसे अपना पक्ष रखने का अवसर नहीं दिया गया। राजविंदर के अनुसार, हाई कोर्ट ने कॉलेज प्रशासन को 15 दिन में मामले का निस्तारण करने के निर्देश दिए थे, किंतु उसने 28 सितंबर और 18 अक्तूबर को आवेदन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज होकर वह पेट्रोल की बोतल लेकर छत पर चढ़ गई।
घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौके पर जुट गए। सूचना पर कोतवाल नरेश चौहान, एसएसआई विक्रम सिंह धामी, सिडकुल चौकी प्रभारी जगत शाही और महिला पुलिस बल सहित भारी पुलिस फोर्स कॉलेज पहुंचा। महिला पुलिसकर्मियों ने किसी तरह छात्रा के हाथ से पेट्रोल की बोतल छीनी और उसे सुरक्षित नीचे उतारा।
बाद में कॉलेज प्रशासन ने छात्रा से बातचीत कर मामला शांत कराया। प्राचार्य डॉ. रेनू रानी बंसल ने बताया कि शिकायत निवारण प्रकोष्ठ दोनों पक्षों की सुनवाई करेगा और कॉलेज प्रशासन कानूनी सलाह लेकर हाई कोर्ट के आदेशों का अक्षरशः पालन करेगा।
 





