नकली कंगन गिरवी रखकर गोल्ड लोन लेने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

हल्द्वानी। नकली सोने के कंगन गिरवी रखकर बैंकों से गोल्ड लोन लेने वाले शातिर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 111 ग्राम वजन के नकली कंगन बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले के रहने वाले हैं, जो दिल्ली से नकली कंगन खरीदकर उनमें होलमार्क लगवाते थे और फिर इन्हें बैंक में गिरवी रखकर लाखों रुपये की ठगी करते थे।

गुरुवार को एसएसपी पीएन मीणा ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में हल्द्वानी, वनभूलपुरा और मुखानी क्षेत्र स्थित दो बैंकों में कुछ लोगों ने गोल्ड लोन के लिए जो आभूषण गिरवी रखे थे, वे नकली पाए गए। यह तथ्य बैंकों के ऑडिट के दौरान सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

बुधवार शाम भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क, नैनीताल रोड से दो संदिग्धों को पकड़ा। तलाशी में उनके पास 111 ग्राम वजनी आठ सोने के कंगन बरामद हुए। स्थानीय सुनार से जांच कराने पर कंगन नकली निकले। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नकली कंगनों को असली दिखाकर बैंकों से गोल्ड लोन लेते थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अखिलेश सिंह नेगी, निवासी ग्राम बसोली, पोस्ट भैंसोड़ी, सोमेश्वर, अल्मोड़ा और पवन सिंह फस्र्वाण, निवासी ग्राम व पोस्ट लीली, थाना कपकोट, बागेश्वर के रूप में हुई है। दोनों ने स्वीकार किया कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जिसमें दिल्ली और अल्मोड़ा के चार से पांच अन्य सदस्य भी शामिल हैं।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। प्रेसवार्ता में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी और कोतवाल राजेश यादव मौजूद रहे।

शेयर करें..