नकली दवा मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार

रुड़की। ड्रग्स कॉस्मेटिक अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे का एक आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था। इसे पुलिस ने देहरादून के चक्खुवाला से गिरफ्तार किया है। औषधि निरीक्षक अनीता भारती ने टीम के साथ डाडा जलालपुर गांव में नकली दवा बनाने की सूचना पर छापेमारी करते पांच लोगों के खिलाफ ड्रग्स कॉस्मेटिक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया था। मनदीप उर्फ राहुल निवासी इंदिरा कॉलोनी चक्खुवाला देहरादून तभी से पुलिस पकड़ से बचने के लिए अलग-अलग स्थानों पर रह रहा था। आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कराए गए थे। आरोपी को सोमवार रात देहरादून के चक्खुवाला से गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।


Exit mobile version