नकली दवा प्रकरण में मशीन कब्जे में ली

रुड़की। भगवानपुर पुलिस ने सहारनपुर के गागलहेड़ी के कैलाशपुर गांव से एक गोदाम में नकली दवा बनाने में इस्तेमाल हो रही मशीनों को जब्त कर दिया। इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज है।
पिछले रविवार को एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने नकली दवाओं की कई फैक्ट्रियों पर छापेमारी की थी। जिसमें भगवानपुर की ड्रग फैक्ट्री में भी छापेमारी की थी। जिससे कई कुंतल कच्चा माल बरामद हुआ था। उनकी निशानदेही पर सहारनपुर जनपद के गागलहेड़ी थाने के कैलाशपुर गांव में भी नकली दवा बनाने की फैक्ट्री चलने की बात सामने आई थी। एसटीएफ की टीम ने कैलाशपुर गांव में भी छापेमारी करते हुए नकली दवा को लेकर भगवानपुर थाने आने के साथ ही गोदाम को सील कर दिया था। भगवानपुर पुलिस ने शनिवार को कैलाशपुर गांव पहुंचकर नकली दवा बनाने में इस्तेमाल होने वाली सभी मशीनों को जब्त कर थाने ले आई। इंस्पेक्टर भगवानपुर अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस भगवानपुर क्षेत्र में अभी भी कई ठिकानों पर नजर बनाए हुए हैं। नकली दवा बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!