राजधानी दून में नकली सीमेंट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़, सरगना समेत दो गिरफ्तार

1100 से ज्यादा नकली सीमेंट के कट्टे बरामद

देहरादून। देहरादून पुलिस ने नकली सीमेंट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गोदाम से मौके पर 1100 से ज्यादा नकली सीमेंट के कट्टे बरामद किए हैं। सीमेंट बनाने वाले गैंग के सरगना समेत दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में जल्द कुछ और गिरफ्तारियां कर सकती है। रायपुर के थानाध्यक्ष दिलवर नेगी के बताया कि 22 जुलाई को थाना रायपुर में हरि बल्लभ निवासी नथुवावाला दोनाली ने तहरीर में बताया गया कि उनका भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके लिए उनके द्वारा डीलर से सीमेंट मंगवाई गई थी। सीमेंट डीलर द्वारा उन्हें नकली सीमेंट दी गई है। जिस आधार पर धारा 420 आईपीसी का मुकदमा थाना रायपुर पर पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक दीपक रावत के सुपुर्द की गई। विवेचना में पता चला कि रोहित कुमार पुत्र बलराम सिंह निवासी ब्राह्मण वाला चौक थाना पटेल नगर यूटिलिटी वाहन चालक है। अभियुक्त अशोक पुत्र साधू राम निवासी कावली रोड हरीपुरम मकान नंबर 113 थाना वसंत विहार देहरादून का तेलपुर थाना पटेल नगर क्षेत्र में सीमेंट का गोदाम में जहां पर उसके द्वारा अपने साथी रोहित कुमार पुत्र बलराम सिंह निवासी ब्राह्मण वाला चौक थाना पटेल नगर, इमरान निवासी ब्राह्मण वाला पटेल नगर के साथ मिलकर नकली/मिलावटी सीमेंट बनाकर अल्ट्राटेक सीमेंट के नाम से ग्राहकों को बेचते हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा तत्काल घटना का अनावरण कर, नकली माल /मिलावटी सीमेंट बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देकर टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया। जिस पर क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा पुलिस टीमे गठित कर दिशा निर्देश दिए गए।


Exit mobile version