29/10/2020
11 हजार 740 नगद धनराशि के साथ सट्टेबाज गिरफ्तार
पिथौरागढ़। पुलिस ने एक सट्टेबाज को 11हजार740 नगद धनराशि के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि सीएमपी चैक पोस्ट के निकट ललित सिंह को उसकी परचून की दुकान से आईपीएल में सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए सट्टा पर्चियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 259 व जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा दो अन्य लोगों लोगों को उनकी दुकान व होटल में अवैध तरीके से शराब पिलाने व बेचने पर गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई धीरज टम्टा, कांस्टेबल अब्दुल खालिक, कुंवर पाल, दीपक पंत मौजूद रहे।