विद्यालय से गायब हुए 12वीं के दो छात्र

रुद्रपुर। दो दिनों से लापता इंटरमीडिएट के दो विद्यार्थियों के बारे में सही जानकारी न देने पर भड़के अभिभावकों ने विद्यालय में हंगामा काटा और प्रबंधन पर मामले को दबाने का आरोप लगाया। आरोप था कि शिक्षारत विद्यार्थियों को बेवजह डांटा गया और उसकी जानकारी भी परिजनों को नहीं दी गई। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और विद्यार्थियों के सीसीटीवी फुटेज में कैद होने की जानकारी दी। पुलिस ने दोनों विद्यार्थियों की गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।
पहाड़गंज निवासी गुरदेव सिंह का पुत्र गुरबाज सिंह और पहाड़गंज ट्रांजिट कैंप निवासी भास्कर दोनों ही छात्र एक इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट में शिक्षारत है। आरोप है कि शुक्रवार की सुबह दोनों ही छात्र विद्यालय आए थे। जहां स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों पर मोबाइल लाने के संदेह होने पर डांट दिया था और विद्यालय से बाहर करते हुए परिजनों से शिकायत दर्ज होने की बात कही थी। जिसके बाद दोनों छात्र घर नहीं पहुंचे। शनिवार की शाम दोनों ही छात्रों के परिजन विद्यालय पहुंचे और विद्यालय प्रबंधन पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया। गुस्साए परिजनों ने विद्यालय स्टाफ को भी बाहर नहीं जाने दिया। आरोप था कि विद्यालय से लगातार संपर्क करने के बाद भी विद्यालय द्वारा गुमराह किया जाता रहा। वहीं मोबाइल रखने का आरोप भी बेबुनियाद निकाला। हंगामे के खबर मिलते ही विद्यालय प्रबंधन समिति पदाधिकारी और थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी धीरेंद्र कुमार भी मय पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंचे। उन्होंने परिजनों को बताया कि छात्रों की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही छात्रों को बरामद कर लिया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिलते ही सीसीटीवी कैमरों की जांच में पाया कि दोनों ही विद्यालय डीडी चौक की ओर जाते हुए देखे गए। इसके बाद छात्रों की कोई लोकेशन नहीं दिखाई दी। सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस टीम को लगा दिया गया है। छात्रों की खोजबीन को गंभीरता से लिया गया है।


Exit mobile version