पालिकाध्यक्ष ने शासन की जांच रिपोर्ट में क्लीन चिट का दावा किया

नैनीताल(आरएनएस)।  हाईकोर्ट के आदेश के बाद वित्तीय एवं प्रशासनिक शक्तियां गंवा चुके नैनीताल के पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने शासन की ओर से उन्हें क्लीन चिट दिए जाने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए वित्तीय अनियमितता के आरोप शासन की जांच रिपोर्ट में गलत पाए गए हैं। रिपोर्ट में उन्हें वित्तीय अनियमितता से बहाली देते हुए टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी को टेक्निकल खामी बताया है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार, हाईकोर्ट, पालिका कर्मियों व सभासदों का आभार जताया है। अक्तूबर में हाईकोर्ट ने नंदा देवी महोत्सव की टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए पालिकाध्यक्ष के अधिकार सीज करने के साथ ही ईओ को निलंबित कर दिया था। गुरुवार को मामले में हाईकोर्ट की सुनवाई के बाद पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने पालिका कार्यालय में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने हाईकोर्ट से उन्हें बड़ी राहत मिलने की बात कही। कहा कि मामले में वित्तीय व टेक्निकल अनियमिताओं की जांच रिपोर्ट में शासन ने उन्हें क्लीन चिट दी है। कहा उनके स्तर पर कोई वित्तीय अनियमितता नहीं हुई है।