नैनीताल में महिला पर्यटक की मौत मामले में नया मोड़, प्रेमी ने बताया था गलत नाम
नैनीताल। महिला पर्यटक की होटल में हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। नोएडा की युवती अपनी प्रेमी और दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आई थी। 15 अगस्त को युवती ने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाया और अगले दिन युवती का होटल में संदिग्ध हालत में शव मिला और प्रेमी फरार हो गया था। अब इस मामले का नया पहलू सामने आया है। प्रेमी का नाम छिपाकर दोस्ती का मामला सामने आ रहा है।
बता दें 14 अगस्त को होरिजन होम्स नोएडा एक्सटेंशन निवासी दीक्षा मिश्रा, ऋषभ, उसकी दोस्त स्वेता शर्मा भी अलमास पुलहक के साथ नैनीताल घूमने आई थी। बताया जा रहा है कि दीक्षा मिश्रा और ऋषभ लिविंग में रहते थे और नैनीताल के ग्लैक्सी होम स्टे होटल में रुके हुए थे। दीक्षा का जन्मदिन 15 अगस्त को होने से उन्होंने देर रात तक चारों ने एक कमरे में पार्टी की। 16 अगस्त को जब स्वैता दीक्षा के कमरे में गई तो वहा का नजारा कुछ और ही था दीक्षा का कमरे का दरवाजा खुला और दीक्षा नग्न अवस्था में बिस्तर पर बेसुध पड़ी थी। दीक्षा का प्रेमी ऋषभ फरार था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल को सील किया तथा मृतक महिला के दोस्तों से पूछताछ की। वहीं प्रेमी के फरार होने से पुलिस हत्या की आंशका जता रही थी, और प्रेमी ऋषभ की तलाश की जा रही है।
पुलिस और परिजनों की पड़ताल के बाद सामने आया कि खुद को ऋषभ तिवारी बताने वाले आरोपी युवक का मूल नाम इमरान है। जिस पर परिजन और मृतका के दोस्त भी दंग रह गए। उन्होंने दीक्षा और ऋषभ उर्फ इमरान के संबंधों को लव जिहाद करार दिया। कहा कि दीक्षा अच्छे जॉब में होने के कारण बेहतर कमाती थी। अकेले रहने के कारण ऋषभ ने किसी तरह उसे फंसा लिया होगा। हालांकि मृतका के सीने में इमरान के नाम का टैटू बना हुआ था, जिससे स्पष्ट होता है कि वह ऋषभ के इमरान होने की बात से पहले से वाकिफ थी।